UP: Deputy Director and clerical posts created in Tehsil of four districts
उत्तर-प्रदेश
उप्र: चार जनपदों की तहसील में उपनिबंधक व लिपिक पद सृजित
लखनऊ, 10 जनवरी (हि.स.)। योगी सरकार ने प्रदेश के चार जनपदों में नवसृजित तहसीलों में उप रजिस्ट्रीकरण कार्यालय के सृजन और कार्यालयों को संचालित करने के लिए उप निबंधक तथा निबंधक लिपिक के पदों का सृजन किया है। इस सम्बन्ध में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद नगर के तहसील नर्वल से जनपद औरैया के तहसील अजीतमल में जनपद चन्दौली के तहसील मुगलसराय (पं. दीनदायाल उपाध्याय नगर) में तथा जनपद शामली के तहसील ऊन में एक-एक उपनिबंधक तथा एक-एक निबंधन लिपिक के पद का सृजन किया गया है। उपनिबंधक के पद 56100-177500 के वेतनमान और लिपिक के पद 21700 के वेतनमान में सृजित हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in