UP: Chairman of Gosseva Commission urges all universities to establish Kamdhenu Peeth
UP: Chairman of Gosseva Commission urges all universities to establish Kamdhenu Peeth

उप्र: गोसेवा आयोग के अध्यक्ष का सभी विश्वविद्यालयों से कामधेनु पीठ स्थापित करने का आग्रह

लखनऊ, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो.श्याम नन्दन सिंह ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से आग्रह किया गया है कि वे इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरह अपने विश्वविद्यालय में कामधेनु पीठ की स्थापना करने का निर्णय करें। इसके अन्तर्गत गोवंश की नस्ल सुधार संबंधित पाठ्यक्रम से छात्रों को शिक्षा दी जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार करने की योजनाएं तैयार की जा सके। आयोग के अध्यक्ष पूर्व में भी प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुके हैं। आयोग के अध्यक्ष के अनुसार गोवंश के राष्ट्रीय एवं आर्थिक महत्व के मद्देनजर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में गो संरक्षण-संवर्धन, गो आधारित कृषि, कृषि आधारित ग्राम्य विकास एवं गोवंश के नस्ल सुधार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार होने से ग्रामीण समाज लाभान्वित होगा तथा किसान आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा और उसकी आय भी बढ़ेगी एवं गोवंश का संरक्षण एवं संवर्धन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in