यूपी बोर्ड इण्टर के मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति
प्रयागराज, 23 जुलाई (हि.स.)। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2020 इण्टर परीक्षा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग में 334, वाणिज्य में 313 तथा मानविकी में 304 अंक प्राप्त मेधावियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की गयी है। यह जानकारी यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी ने गुरूवार को देते हुए बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुसार यूपी बोर्ड के 11460 छात्र-छात्राओं को विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग एवं मानविकी वर्ग को क्रमशः 3ः2ः1 के अनुपात से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। ऐसे छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक आय आठ लाख वार्षिक से अधिक न हो। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की वेबसाइट ‘स्कालरशिप्स.जीओवी.इन’ पर अन्य जानकारी प्राप्त कर आनलाइन आवेदन करें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक-hindusthansamachar.in