UP Board Exam 2024: गणित की परीक्षा से गायब हुए 1.46 लाख से अधिक विधार्थी, इतनों पर FIR

UP Board Exam 2024: उतर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं। इसी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आयी है।
परीक्षा देते विधार्थी फाइल फोटो
परीक्षा देते विधार्थी फाइल फोटो raftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। उतर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही हैं। इसी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को पहली शिफ्ट में हाई स्कूल की गणित और इंटरमीडिएट की व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा आयोजित हुई। वहीं दूसरी शिफ्ट में 10वीं(हाईस्कूल) की ऑटोमोबाइल्स और 12वीं(इंटरमीडिएट) की व्यवसाय अध्ययन वाणिज्य वर्ग व गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश में हुई बोर्ड परीक्षा में चार नकल करने वाले विधार्थी पकड़े गए। जिसमे 10वीं के 2 और 12वीं के भी 2 छात्र शामिल हैं।

27 फरवरी को 10वीं और 12वीं की दोनों पालियों की परीक्षा इतने लोगो ने छोड़ी

वहीं उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की दोनों पालियों की परीक्षा में कुल मिलाकर 1 लाख 46 हजार 839 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं पहली पारी में कुल 21 लाख 26 हजार 179 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। जिसमे से 1 लाख 33 हजार 945 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में कुल 3 लाख 05 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। जिसमे से 12894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

यूपी बोर्ड परीक्षा में चार फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 27 फरवरी को हुई परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है, यूपी बोर्ड परीक्षा में चार फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। पहली शिफ्ट में हुए परीक्षा में गोंडा जिले में 2, आजमगढ़ में 1 और शाहजहांपुर में 1 को मिलाकर 4 फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ ये कार्यवाही की गई है। 27 फरवरी को पहली शिफ्ट में परीक्षा 8269 परीक्षा केंद्रों और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 5956 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। आज 28 फरवरी को दसवीं की पहली शिफ्ट में संस्कृत और 12th की अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी शिफ्ट में हाई स्कूल की संगीत वादन और इंटरमीडिएट की चित्र कला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक व रंजन कला की परीक्षाएं होनी है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in