Seema Haider
Seema Haider

Seema Haider: सीमा हैदर केस में बड़ा खुलासा! पाकिस्तानी सेना का कनेक्शन आया सामने, यूपी ATS कर रही पूछताछ

UP ATS interrogated Seema Haider: पाकिस्तान से भारत पहुंची महिला सीमा हैदर को आज यूपी पुलिस की एटीएस टीम ने हिरासत में ले लिया है। चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक...

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क।  देश में इस समय पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर और सचिन के प्रेम कहानी की चर्चा जोरो पर है। इनकी इस कहानी में आज एक नया मोड़ समने आया है। पाकिस्तान से अपने चार बच्चों संग ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची महिला सीमा हैदर को आज यूपी पुलिस की एटीएस टीम ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेने के बाद यूपी एटीएस सीमा हैदर के साथ पूछताछ कर रही है। फिलहाल एटीएस सीमा हैदर को कहां लेकर गई है और उसको कहां रखा जाएगा इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

सचिन के घर पर सादी वर्दी में पहुंची ATS

आपको बता दें कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पर लगातार पाकिस्तानी जासूस होने का भी आरोप लग रहें थे। इसके साथ ही सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे गए थे, जिसके बाद पता चला कि सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है। इसके बाद यूपी पुलिस की टीम सोमवार को सचिन के घर में सादी वर्दी में पहुंची और दोनों को पीछे के रास्ते में अपने संग ले गई। एटीएस टीम सीमा के अलावा उसके पति सचिन और सचिन के पिता से भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में सच सामने आ सकता है।

खुफिया विभाग नेपाल से जुटा रहा सबूत

वहीं, सीमा हैदर को लेकर खुफिया विभाग ने अपने खुफिया सूत्रों के जरिये पूरे मामले की सभी जानकारीयां हासिल करने की कवायद में लगा हुआ है। इसके लिए विभाग सीसीटीवी कैमरे की भी मदद से लेकर नेपाल में सीमा जहां-जहां गई उन रूटों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है। खुफिया विभाग नेपाल के होटल मालिक और मैनेजर से भी पूछताछ कर रहा है। साथ ही खुफिया विभाग अपने खुफिया सूत्रों के जरिए सीमा हैदर को लेकर तमाम इनपुट भी इकठ्ठा कर रहा है। जांच एजेंसी की एक टीम नेपाल से इनपुट इकठ्ठा करने की कोशिश कर रही है, और एक टीम भारत में पूछताछ कर सच सामने लाने की कोशिश कर रही है।

क्या है पूरा ममला?

सीमा और सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। इसके बाद फिर 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई। यहां सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं, जहां सचिन किराने की दुकान चलाता है। वहीं पुलिस ने सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर चार जुलाई को गिरफ्तार कर था। इसके साथ ही सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में जेल भेज था। हालांकि इन दोनों को बाद में छोड़ दिया था और अब फिर से यूपी एटीएस ने सीमा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in