up-450-contract-trainers-across-the-state-unemployed-due-to-non-renewal
up-450-contract-trainers-across-the-state-unemployed-due-to-non-renewal

यूपी : नवीनीकरण न होने से प्रदेश भर के 450 संविदा प्रशिक्षक बेरोजगार

- स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैनात रहे छह प्रशिक्षक झेल रहे आर्थिक तंगी मीरजापुर, 30 जून (हि.स.)। कोरोना काल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों के जीवन को बचाने के साथ ही आजीविका देने की जद्दोजहद में जुटे हैं। लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए नित नई कवायद हो रही है। वहीं विभागीय लापरवाही के चलते प्रदेश भर के 450 खेल प्रशिक्षकों से राेजगार छिन गया है। बरकछा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यरत प्रशिक्षक विवेक शुक्ला सहित प्रदेश भर के 450 खिलाड़ियों का इस वर्ष नवीनीकरण नहीं हो सका। खेल विभाग से नवीनीकरण नहीं होने के चलते लगातार आठ वर्ष से अभी तक उत्तर प्रदेश सीनियर टीम का सदस्य होने के बावजूद नेटबाल प्रशिक्षक विवेक मिश्रा फांकाकशी को मजबूर हैं। जीविकोपार्जन के लिए विवेक को दिहाड़ी मजदूरी करनी पड़ रही है। इन दिनों स्कूल व कालेज बंद होने के कारण प्रशिक्षक दूसरी नौकरी के लिए अन्य कहीं प्रयास भी नहीं कर पा रहे हैं। इनके साथ आर्चरी महेंद्र प्रताप सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक राम सजन यादव व रोशन यादव, पावर लिफ्टिंग प्रशिक्षक निधि सिंह और एथलेटिक्स राम सुरेश यादव के समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। प्रशिक्षक विवेक मिश्रा ने बताया कि उन्होंने देश भर में पटना, हरियाणा, नोएडा, बैंगलोर, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य में राष्ट्रीय सीनियर स्तर तक खेलते हुए देश का प्रतिनिधित्व किया। नवीनीकरण नहीं होने के कारण जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है। आज मजदूरी कर अपना पेट भरना पड़ रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि प्रशिक्षकों का प्रकरण संज्ञान में है। प्रशिक्षकों की मदद के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करा चुका हूं। नवीनीकरण शासन द्वारा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in