unnao-vegetable-seller-dies-due-to-police-beating-two-policemen-and-a-home-guard-suspended
unnao-vegetable-seller-dies-due-to-police-beating-two-policemen-and-a-home-guard-suspended

उन्नाव: पुलिस की पिटाई से सब्जी बिक्रेता की मौत, दो पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड निलंबित

-परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा उन्नाव, 22 मई (हि.स.)। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सब्जी बिक्रेता फैसल (18) की पुलिस द्वारा मौत के मामले में परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा कर दिया। मुआवजे की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने परिवार को सांत्वना देते हुए दो पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया। गांव की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स तैनात कर दी गयी है। बांगरमऊ कस्बे के मोहल्ला भटपुरी का रहने वाला फैसल (18) सब्जी की फेरी लगाता है। शनिवार को भी वह सब्जी की फेरी लगा रहा था। इसी दौरान कोतवाली के दो पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड आये और जब उसे पूछताछ के लिए रोका तो वह भागने लगा। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और पीटते हुए कोतवाली ले गयी। पिटाई से उसकी हालत बिगड़ गई, यह देखकर पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। भीड़ को देखकर वहां से पुलिस भाग निकली। इसके बाद परिजनों ने हरदोई मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुआवजे की मांग की। घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर मौके पर पहुंच गये। परिवार को शांत कराते हुए मिली तहरीर के आधार पर एएसपी ने दो पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। गांव में पुलिस फोर्स वहां तैनात कर दी गयी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in