union-minister-anurag-thakur-will-inaugurate-the-national-kabaddi-championship
union-minister-anurag-thakur-will-inaugurate-the-national-kabaddi-championship

राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन करेंगे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

- 13 अप्रैल को होगा उद्घाटन अयोध्या, 03 अप्रैल (हि.स.)। सांसद लल्लू सिंह ने सिविल लाईन स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान शनिवार को बताया कि जनपद के डाभासेमर डा.भीमराव अम्बेडकर अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। इसके समापन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है। इसी चैम्पियनशिप से राष्ट्रीय टीम का चयन भी किया जायेगा। जो एशियाड समेत अन्य जगहों पर खेलने के लिए जायेगी। उन्होंने बताया कि चैम्पियनशिप 13 अप्रैल को प्रारम्भ होगी। 16 अप्रैल को इसका समापन होगा। इसमें 31 टीमें हिस्सा ले रही है। खिलाड़ियों के रुकने अन्य उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गयी है। उत्तर प्रदेश में 40 साल पहले कहीं पर इस तरह की प्रतियोगिता हुई थी। इस बार खिलाड़ियों की इच्छा थी कि प्रतियोगिता अयोध्या में हो। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी सहायता कर रहा है। निर्वाध विद्युत आपूर्ति के साथ सफाई व्यवस्था में नगर निगम लगा हुआ है। यह प्रतियोगिता में पूरे देश से खिलाड़ी आयेंगे। उनका बेहतर स्वागत की तैयारी की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in