uncontrolled-tractor-crashes-into-a-bike-woman-dies
uncontrolled-tractor-crashes-into-a-bike-woman-dies

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

हमीरपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। मौदहा-बसवारी मार्ग पर शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर मौत हो गयी। वहीं मृतका का भतीजा घायल हो गया। उसे आनन-फानन इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मुस्करा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी संपत (45) पत्नी दुर्जन आज अपने भतीजे चन्द्रशेखर (28) पुत्र उद्धव के साथ बाइक से मौदहा जा रही थी। रतौली गांव के निकट सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। दोनों को अस्पताल लाया जा रहा था तभी रास्ते में महिला की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.