uncontrolled-overload-tampo-collides-with-electric-pole-one-and-a-half-dozen-passengers-seriously-injured
uncontrolled-overload-tampo-collides-with-electric-pole-one-and-a-half-dozen-passengers-seriously-injured

अनियंत्रित ओवरलोड टैम्पो विद्युत पोल से टकराई ,डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

-राज्य मंत्री चन्द्रिका उपाध्याय के प्रयास से बची घायलों की जान ,सड़क किनारे तड़प रहे घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती चित्रकूट,21 मई (हि.स.)। जिले के कर्वी-राजापुर राजमार्ग में लोढवारा गांव के समीप एक अनियंत्रित ओवरलोड टैम्पों के सडक किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा जाने से डेढ दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। सडक हादसे के समय ही वहां से गुजर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने गाडी रोककर पुलिस और एम्बुलेंस बुलाकर आनन-फानन गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मंत्री की सूचना पर एलर्ट स्वास्थ्य महकमे में तत्काल घायलों का उपचार शुरू कर दिया। समय से इलाज शुरू होने से कई गंभीर रूप से घायल यात्रियों की जान बच गई। चित्रकूट जिले के कर्वी-राजापुर राजमार्ग में शुक्रवार की देर शाम मुख्यालय से सवारी लेकर अनियंत्रित गति से पहाडी जा रही एक ओवरलोड टैम्पों रास्ते में लोढवारा गांव के पास सडक किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे टैम्पों में सवार बीस में से 16 सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं हादसे के समय उसी रास्ते से गुजर रहे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने तत्काल कोतवाली पुलिस और एम्बुंलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंचे कोतवाल वीरेेंद्र त्रिपाठी ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। मंत्री चंद्रिका उपाध्याय द्वारा सूचना देने की वजह से टीम के साथ एलर्ट जिला अस्पताल के सीएमएस डा0आर के गुप्ता ने आनन-फानन घायलों का उपचार शुरू कर दिया। अनियंत्रित टैम्पों के विद्य़ुत पोल से टकराने से भगवानदीन (35) पुत्र परदेसी निवासी ग्राम अशोह थाना पहाडी,राजकरन (30) पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम अशोह,शुभम (10) पुत्र देशराज निवासी ग्राम बौनापुरवा,देशराज ( 41) पुत्र बौधन निवासी ग्राम बौनापुरवा,कालीचरण (38) पुत्र कुजीलाल निवासी ग्राम दुगवां,गिरजा देवी (35) पत्नी सच्चिदानंद निवासी ग्राम सिकरीसानी,रामप्रकाश (50) पुत्र रामलाल निवासी कानपुर नौबस्ता,रामबालक (27 )पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम अशोह, लक्ष्मी (34) पुत्र कल्लू निवासी ग्राम अशोक आदि डेढ दर्जन यात्री घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा0आर के गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। घायलों की स्थिति नियंत्रित है। चिकित्सीय टीम द्वारा सभी की निगरानी की जा रहीं है। तीन यात्रियों की स्थिति गंभीर है।सुधार न होने पर उन्हे प्रयागराज मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in