two-yards-distance-created-among-people-at-chhota-imambara-mega-vaccination-center
two-yards-distance-created-among-people-at-chhota-imambara-mega-vaccination-center

छोटा इमामबाड़ा मेगा वैक्सिनेशन सेंटर पर लोगों में बनाई गई दो गज दूरी

लखनऊ, 02 जून(हि.स.)। लखनऊ में बनाए गए तीन मेगा वैक्सीनेशन सेंटरों में से एक छोटा इमामबाड़ा मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर आज भी भीड़ उमड़ी और पुलिस अधिकारी एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने लोगों में दो गज दूरी बनाई। एडीसीपी राजेश और एसीपी विजय राज सहित पुलिसकर्मी की एक टीम छोटा इमामबाड़ा पर डटे हुए थे, तभी झुण्ड में पहुंचे नौजवानों ने कुर्सियों को आसपास कर बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कुर्सियां समान दूरी पर कराते हुए नौजवानों को बैठाया। एडीसीपी ने मौके पर अलग-अलग बूथों पर खड़े लोगों को भी समान दूरी बनवाते हुए कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत दी। वहीं महिलाओं की पंक्तियों के बीच खड़े पुरुषों को भी उनकी पंक्तियों में खड़ा कराया। सेंटर पर पानी पीने की व्यवस्था को जांचने के बाद एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भी हर वक्त ड्यूटी पोजीशन में रहने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in