two-smugglers-arrested-with-watermelon-in-the-middle-of-watermelon-carrying-opium-worth-five-crores
two-smugglers-arrested-with-watermelon-in-the-middle-of-watermelon-carrying-opium-worth-five-crores

तरबूज के बीच में छिपाकर ले जा रहे पांच करोड़ की अफीम संग दो तस्कर गिरफ्तार

रायबरेली, 23 मई (हि.स.)। यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम ने पिकअप सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पिकअप में लदे तरबूज के बीच में रखकर ले जायी जा रही 05 करोड़ 07 लाख 50 हजार रुपये की अवैध अफीम बरामद हुई है। सरेनी थानाध्यक्ष ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तस्कर बरेली की ओर से एक पिकअप वाहन में तरबूज के बीच में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ लादकर रायबरेली जा रहे हैं। इस सूचना के बाद यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने गेगासो घाट के एरिया में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। इस बीच एक पिकअप वाहन को आता देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने अपने वाहन की स्पीड बढ़ा दिया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके थाना क्षेत्र के गेगासो क्रासिंग गंगागंज रोड के निकट मूसरापुर मोड़ के पास पिकअप को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर तरबूज के बीच में पांच कुंतल डोडा और डेढ़ कुंतल अफीम बरामद हुई है। बरामद अवैध मादक पदार्थ की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 05 करोड़ 07 लाख 50 हजार रुपये आंकी गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन में सवार तस्करों की पहचान बरेली जिले के थाना भमोरा सिरोही गांव निवासी शकील खां और बदायूं के सैदपुर गांव निवासी नबी आलम के रूप में हुई है। सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/विद्या कान्त

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in