two-prizes-of-ten-thousand-rupees-were-arrested-by-gangster-act
two-prizes-of-ten-thousand-rupees-were-arrested-by-gangster-act

गैंगेस्टर एक्ट के दस-दस हजार के दो ईनामी दबोचे

चित्रकूट,27 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर पहाड़ी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने टाॅपटेन व गैंगेस्टर एक्ट के दस-दस हजार रुपये के ईनामी दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शनिवार को पहाड़ी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्रा ने दस-दस हजार रुपये के गैंगेस्टर एक्ट के वांछित मुन्नी उर्फ दयाराम पुत्र मतगंजन यादव व गोली उर्फ राजाराम पुत्र मुन्नी उर्फ दयाराम निवासी चौरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। टीम में थानाध्यक्ष के साथ सिपाही मनीष यादव, दीवान मधुसूदन पाठक, सिपाही जलील अहमद व निशान्त शामिल रहे। इसी क्रम में पहाडी थाने के दरोगा प्रभुनाथ यादव की टीम ने कलवारा बुजुर्ग घाट से लल्लू केवट पुत्र रामदयाल निवासी कलवारा बुजुर्ग को ट्रैक्टर से अवैध खनन कर चोरी की बालू ले जाते गिरफ्तार किया। मौके से शुभम पटेल पुत्र राजेश, राजेन्द्र गुलजार निवासी पिपरौंद भाग गये। ट्रैक्टर को सीजकर तीनों के खिलाफ पहाडी थाने में खनिज अधिनियम की चोरी व लोक सम्पत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कर्वी कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में दरोगा आनन्द मिश्रा ने वारंटी वीरेन्द्र पुत्र रामसिया निवासी बनकट को गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in