two-crore-saplings-will-be-planted-in-the-catchment-area-of-ganga-and-tributaries-of-the-state
two-crore-saplings-will-be-planted-in-the-catchment-area-of-ganga-and-tributaries-of-the-state

प्रदेश के गंगा व सहायक नदियों के जलागम क्षेत्र में लगेंगे पौने दो करोड़ पौधे

लखनऊ, 16 जून (हि.स.)। गंगा व सहायक नदियों के निर्मल प्रवाह के लिए जलागम क्षेत्र में इस वर्ष वन विभाग एक करोड़ 70 लाख से अधिक पौधरोपण करने जा रहा है। वृक्षारोपण जन आनदोलन- 2021 के अन्तर्गत प्रदेश में मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, बिजनौर, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, संत रविदासनगर एवं बलिया जनपदों में पौधरोपण करने की तैयारी है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि 1,70,66,720 पौध रोपित किया जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश के कुल 26 अन्य विभाग वृक्षारोपण जन आन्दोलन- 2021 के पौधरोपण मे सहयोग करगें। उन्होंने बताया कि नदियों के किनारे वन भूमि सामुदायिक भूमि राजकीय भूमि एवं कृषकों के खेतों में कृशि जलवायु क्षेत्र के अनुकूल अर्जुन, नीम, बरगद, पीपल, पाकड़, सहजन, सहित फलदार व औषधीय महत्व के पौधों का रोपण किया जा रहा है। कृषकों से विचार विमर्श कर माइक्रोप्लान के माध्यम से उनकी इच्छित प्रजातियों को अभिलिखित किया गया। कृषकों द्वारा इंगित प्रजाति विभागीय पौधशालाओं में उगायी गईं तथा वर्षा काल में कृषकों को विभागीय पौधशालाओं से उक्त पौधे रोपण के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in