two-accused-who-escaped-the-custody-of-the-history-sheeter-surrendered-in-the-court
two-accused-who-escaped-the-custody-of-the-history-sheeter-surrendered-in-the-court

हिस्ट्रीशीटर को अभिरक्षा से भगाने वाले दो आरोपियों ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

- 02 जून को नौबस्ता थाना के आकर्षण गेस्ट हाउस में हुई थी घटना - घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है कानपुर, 16 जून (हि.स.)। नौबस्ता में हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को पुलिस हिरासत से भगाने के मामले में मंगलवार को दो आरोपियों धीरू शर्मा और बाबा ठाकुर ने न्यायालय में सरेंडर किया। बताते चले कि, बीती 02 जून को थाना नौबस्ता की पुलिस द्वारा थाना बर्रा से वांछित व 25 हजार का पुरस्कार घोषित बर्रा निवासी अपराधी मनोज सिंह की गिरफ्तारी के दौरान थाना नौबस्ता क्षेत्र के आकर्षण गेस्ट हाउस के पास अभियुक्त के साथियों द्वारा पुलिस जीप से उतार कर भगा दिया गया था। जिसमें थाना नौबस्ता में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें धीरू शर्मा समेत 10 के नाम शामिल थे। तबसे धीरू शर्मा व बाबा ठाकुर फरार चल रहे थे। अभियुक्त धीरू शर्मा व उपेन्द्र उर्फ बाबा ठाकुर दोनों ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि, पुलिस ने अभियोग से संबंधित पांच अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे थे। उनमें तीन को जमानत भी मिल चुकी है। वही अभी भी प्रकरण में कई लोग फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in