two-accused-arrested-for-black-marketing-of-banned-injections
two-accused-arrested-for-black-marketing-of-banned-injections

प्रतिबंधित इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ, 28 जून (हि.स.)। हसनगंज थाना पुलिस ने प्रतिबंधित इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित ब्लैक फंगस के इलाज के नाम पर लोगों को कई गुना कीमत पर इंजेक्शन बेच रहे थे। आरोपितों के पास से पांच इंजेक्शन बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि सेक्टर ए जानकीपुरम निवासी अमन सिंह परिहार व सेक्टर आठ इंदिरानगर में रहने वाले जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपितों ने स्पर्श से अमफोनेकस 50 एमजी पांच इंजेक्शन 64 हजार रुपये में खरीदे थे। इसे ब्लैक फंगस के इलाज में कारगर बताकर लोगों को प्रति इंजेक्शन 80 हजार में जरुरतमंदो को बेच रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित जिस इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे वह बिना मुख्य चिकित्साधिकारी की अनुमति के लोगों को नहीं मिलता है। दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद इसके पीछे शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपित स्पर्श के पकड़े जाने के बाद पूरा मामला उजागर होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in