twenty-years-ago-there-will-be-a-meeting-of-the-elders-in-the-ancient-teacher-disciple-congregation-will-respect-the-gurus
twenty-years-ago-there-will-be-a-meeting-of-the-elders-in-the-ancient-teacher-disciple-congregation-will-respect-the-gurus

पुरातन शिक्षक-शिष्य समागम में बीस साल पहले बिछड़ों का होगा मिलन, गुरुजनों का करेंगे सम्मान

सुलतानपुर, 22 मार्च (हि.स.)। बीस से तीस साल पहले विद्यालय से उत्तीर्ण होकर निकले विद्याथियों ने गुरुजनों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया हैं। विद्यार्थी से डॉक्टर , आईएएस, पीसीएस अधिकारी, पत्रकार एवं समाजसेवी बने लोगों का संगम होगा। कार्यक्रम समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि गुरुजनों के सम्मान में 25 मार्च को श्री हनुमत इंटर कॉलेज धम्मौर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कड़ी मेहनत के बाद सन 1977 से 2005 बैच तक के उत्तीर्ण सैकड़ों विद्यार्थियों का समागम होगा। जो वर्तमान समय मे आईएएस पीसीएस, प्रोफ़ेसर ,डॉक्टर अधिकारी एवं पत्रकार है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य बंशराज सिंह, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, प्रबंधक सुरेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य वेद प्रकाश आर्य होंगे। सेवानिवृत्त गुरुजनों से संपर्क करके उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। सभी सम्मानित गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा। विद्यार्थी जीवन के बाद से बिछड़े सभी इष्ट मित्रों का मेल-मिलाप होगा। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in