Trust scientists and researchers, must get vaccinated: Anupriya Patel
Trust scientists and researchers, must get vaccinated: Anupriya Patel

वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं पर विश्वास रखें, टीकाकरण अवश्य कराये : अनुप्रिया पटेल

वाराणसी,10 जनवरी (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर किसी को संशय नहीं करना चाहिए। देश के वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं के कठिन परिश्रम के बाद वैक्सीन का निर्माण किया गया है। रविवार शाम लंका स्थित एक लॉन में आयोजित अपने पार्टी के बैठक में भाग लेने के बाद सांसद मीडिया से रूबरू थी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लोगों को लगाने के पहले मनुष्य और जानवरों पर इसका परीक्षण होता है। लोग वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं पर विश्वास रखें, टीकाकरण अवश्य करवाएं। बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती की बात कर सांसद ने किसान आंदोलन को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बातें और विरोध दर्ज कराने का लोकतंत्र में अधिकार है। किसानों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। केन्द्र सरकार उनसे वार्ता कर रही है। कई दौर की बैठकें भी हुई है। उन्होंने कहा कि वार्ता और धैर्य से ही इस समस्या का समाधान निकलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.