True service is the service of the Gomata and the oppressed - Prof. Shyamanandan Singh
True service is the service of the Gomata and the oppressed - Prof. Shyamanandan Singh

गौमाता एवं दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची सेवा - प्रो0 श्यामानन्दन सिंह

- गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष ने गरीब असहायों को किया कम्बल वितरण फिरोजाबाद, 07 जनवरी (हि.स.)। गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो0 श्याम नन्दन सिंह ने गुरूवार को नगर की सबसे प्राचीन गौशाल का निरीक्षण एवं गौ-पूजन करते हुये कहा कि गौ-माता एवं दीन दुखियों की सेवा ही सच्ची सेवा है। सभी को बिना अहंकार के अपने जीवन में यथासम्भव सेवा कर गाय व गरीबों की मदद करनी चाहिये। इस मौके पर उन्होंने गरीब, असहायों को कम्बल वितरित किये। गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो0 श्याम नन्दन सिंह गुरूवार को नगर के गांधी पार्क स्थित सरस्ती शिशु मंदिर में टहल कमेटी द्वारा आयोजित कम्बल बितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उन्होंने गरीब, असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ईश्वर ने समाज सेवा के लिये भेजा है। अपने जीवन काल में अहंकार भाव को त्याग कर तन मन व धन से गौमाता एवं गरीबों की सेवा करनी चाहिये। व्यक्ति का तन मन स्वस्थ रहेगा तभी वह समाज की सेवा भी कर पायेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि गौशालाओं को अधिक से अधिक आत्मनिर्भर बनाया जाये। गौ-मूत्र से फिनायल बनवाकर स्वास्थ विभाग को सप्लाई कराई जा रही है। दीपावली के समय बड़ी संख्या में गोवर से दीपक बनाकर उसकी भी सप्लाई कराई गई तथा गोबर के रौल बनाकर उसे अंतिम संस्कार के समय उपयोग में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें। सरकार गौशालाओं को चारे के लिये अनुदान दे रही है। इसके अलावा उन्होंने उधोगपतियों से भी अपील की कि वह गौशालाओं को गोद लेने का काम करें। इस मौके पर गौशाला कमेटी द्वारा उनको स्मृति के रूप में कामधेनु गाय की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा उन्होंने सोफीपुर गौशाला का भी निरीक्षण कर गौ-पूजन किया। कार्यक्रम में महापौर नूतन राठौर ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा करना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने आयोजकों की इस वृहद कार्यक्रम के लिये सराहना की। विधायक मनीष असीजा ने कहा कि गौ-सेवा और गरीबों की सेवा का कार्य एक अनुकरणीय कार्य है। सभी लोगों को आयोजकों से प्रेरणा लेकर यह कार्य करना चाहिये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप चन्द्र जैन एड, दिनेश चन्द्र लहरी, विश्नू बंसल, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, उमाकान्त पचौरी, विभाग प्रचार धर्मेन्द्र भारत, राकेश शर्मा, राकेश नवरंग, पंडित त्रिभुवन श्रीमाली, सुनील शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, झब्बूलाल अग्रवाल, देवव्रत पाण्डेय, हरिओम वर्मा, विजय शर्मा, प्रमोद राजौरिया, रविन्द्र श्रीबास्तव, दीपरतन अग्रवाल, श्याम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in