tricycle-given-to-three-divyangs-in-antyodaya-divyang-yojana
tricycle-given-to-three-divyangs-in-antyodaya-divyang-yojana

अंत्योदय दिव्यांग योजना में तीन दिव्यांगोें को दी गई ट्राई साइकिल

-कोरोना काल में सम्पन्न लोग दिव्यांगों तक राहत पहुंचाने के लिए आगे आये - उत्तम ओझा वाराणसी, 29 मई (हि.स.)। कोरोना संकट काल में दिव्यांग लोगों तक मदद पहुंचाने में अंत्योदय दिव्यांग योजना अहम भूमिका निभा रही है। शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में शिविर का आयोजन कर योजना में दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरित किया गया। दिव्यांग बंधु डॉ उत्तम ओझा ने तीन दिव्यांगों अजय कुमार सिंह, बृजेश कुमार चौरसिया और विजेंद्र कुमार को ट्राई साइकिल प्रदान कर बताया कि अंत्योदय दिव्यांग योजना ऐसे दिव्यांग जनों के लिए है जिनके पास किसी प्रकार की कोई कागजात नहीं है। ऐसे लोग साधन के अभाव में कहीं आने जाने में असमर्थ हैं। जमीन पर घसीट कर चलते हैं। उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए योजना में सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। डा.उत्तम ने बताया कि तीनों दिव्यांगजन किसी प्रकार से श्रम करके अपने परिवार का पोषण कर रहे हैं। उनके आवागमन करने में कठिनाई देखकर ट्राई साइकिल प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि वाराणसी जिले में सरकारी योजना का लाभ प्रत्येक दिव्यांग जनों को मिले इसके लिए वह एक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। डा. ओझा ने कहा कि सरकार के साथ-साथ समाज का भी सहयोग अपेक्षित है। अगर समाज के अग्रणी लोग इस दिशा में कार्य करें तो निश्चित रूप से कार्य में गति मिलेगी। वाराणसी जिला देश का ऐसा प्रथम जिला होगा। जहां पर प्रत्येक दिव्यांग को सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं का लाभ मिलेगा। लोग कोरोना के इस भीषण संकट के दौर में दिव्यांग जनों को भी राहत सामग्री देने के लिए आगे आए। शिविर में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एसएस पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सतत होने चाहिए। शिविर का संचालन और संयोजन डॉक्टर ममता सिंह, धन्यवाद ज्ञापन मौसमी राय ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in