trauma-center-amhat39s-oxygen-plant-to-be-commissioned-soon---ravish-gupta
trauma-center-amhat39s-oxygen-plant-to-be-commissioned-soon---ravish-gupta

ट्रामा सेन्टर अमहट का ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र होगा चालू - रवीश गुप्ता

सुलतानपुर, 20 मई (हि.स.)। ट्रामा सेंटर में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र ही चालू हो जायेगा। इसके बाद जनपद में लोगों को ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यालय अमहट में कोविड-19 के बारे में किये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों, चिकित्सकों से कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को हॉस्पिटल में हर सुविधा दी जाये। उनके खान-पान, उपचार, साफ-सफाई व सेैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए। यदि किसी मरीज को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़े तो उन्हें तत्काल ऑक्सीजन व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। श्री गुप्ता ने सीएमओ ऑफिस के सामने परिसर में हुई बरसात के कारण जल भराव व कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कोविड एल-दो हॉस्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट में स्थापित कराये जा रहे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। यथाशीघ्र ऑक्सीजन प्लांट प्रारम्भ कराये जाने का निर्देश भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in