tool-kit-given-to-the-beneficiaries-of-vishwakarma-shram-samman-yojana-in-kasganj
tool-kit-given-to-the-beneficiaries-of-vishwakarma-shram-samman-yojana-in-kasganj

कासगंज में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को दिया गया टूल किट

कासगंज, 25 जनवरी (हि.स.)। कासगंज के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सोमवार की दोपहर एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों को टूल किट वितरण सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विशेषकर महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी के मध्य मनाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। विभागीय योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को टूल किट प्रदान करने के भी निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी क्रम में एक जनपद एक उत्पाद में जरी जरदोजी विधा में कुल 120 टूल किट विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 50 टूल किट का वितरण कार्यालय जिला उद्योग केंद्र पर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजनाएं उद्योग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। बड़े पैमाने पर रोजगार एवं उत्पादन उत्पन्न कर रही हैं। जनपद वासियों का इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश यादव द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार विशेष प्रयास कर रही है। एक जनपद एक उत्पाद ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है। वर्तमान में महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध होकर सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है। परियोजना निदेशक रामायण सिंह यादव ने स्वयं सहायता समूह के निर्माण तथा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के संबंध में बताया। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रशंसा एवं इस में दी जाने वाली टूल किट वितरण के संबंध में जिला उद्योग केंद्र की प्रशंसा करते हुए बताया कि इससे महिलाओं में रोजगार बढ़ाने को लेकर एक नया विश्वास पैदा हुआ है। महिलाएं भी आर्थिक समृद्धि के पथपर आगे बढ़ रही हैं। इस अवसर पर एक जनपद एक उत्पाद के हस्तशिल्प कारीगर मोहम्मद यूसुफ सहायक प्रबंधक विनय राघव प्रदीप कुमार वर्मा राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in