to-establish-supremacy-photographs-were-taken-with-arms-three-arrested-in-encounter
to-establish-supremacy-photographs-were-taken-with-arms-three-arrested-in-encounter

वर्चस्व कायम करने को असलहे के साथ खिंचवाते थे फोटो, मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार

गोरखपुर, 29 मई (हि.स.)। खोराबार पुलिस ने शनिवार को तीन अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ कैंट राहुल भाटी की अगुवाई में खोराबार पुलिस टीम को लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने शनिवार को बताया कि प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह अपने टीम के सहयोगियों के साथ रामनगर कड़जहां मोड़ पर जंगल रामलखना में दुर्गा मंदिर उर्फ बनसप्ति निकट सैनपुर से तीन व्यक्तियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इन पर आर्केस्ट्रा पार्टी में अवैध असलहा लहराते हुए डांस करने का आरोप है। पकड़े गए अभियुक्त रामलखना लोहरान टोला निवासी विजय राजभर के पास से एक अवैध तमंचा, चेम्बर के अन्दर एक जिन्दा करातूस बरामद हुआ है। इनके अलावा धर्मेन्द्र निषाद पुत्र रामनिषाद, निवासी जंगल रामलखना (बरई टोला) भी शामिल है। इसकी जमा तलाशी में पैंट के दाहिने तरफ कमर में खोसा हुआ एक अवैध तमंचा तथा दाहिने पैंट की जेब से एक जिन्दा करातूस मिला है। तीसरे व्यक्ति की पहचान शिव शरन पुत्र छेदी, निवासी जंगल रामलखना (मल्लाह टोला) थाना खोराबार के रुप में हुई है। जामा तलाशी के दौरान इसकी दाहिने हाथ में पकड़ हुआ एक अवैध तमंचा व चेम्बर में एक फायर हुआ कारतूस खोखा बरामद हुआ है। पैन्ट की जेब से ही एक जिन्दा कारतूस भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस का दावा है कि अभियुक्त विजय निषाद व धर्मेन्द्र ने बताया है कि वे वर्चस्व कायम करने के लिए अवैध तमंचे के साथ फोटों खिचवाते थे और विडियो बना कर वायरल करते थे। हिन्दुस्थान ससमचार/आमोद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in