timely-disposal-of-university-audit-objections---governor
timely-disposal-of-university-audit-objections---governor

विश्वविद्यालय ऑडिट आपत्तियों का समय से करें निस्तारण - राज्यपाल

- राज्यपाल ने की जेएनसीयू व एसएसविवि की समीक्षा बैठक लखनऊ, 17 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय ऑडिट आपत्तियों का समय से निस्तारण करें। वहीं, वित्तीय नियमों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनउपयोगी खातों को बंद करते हुए विश्वविद्यालय में वित्तीय जरूरतों के लिये न्यूनतम खाते रखे जाएं। कैश बुक तथा बैलेन्स सीट अनिवार्य रूप से तैयार की जाए। कुलाधिपति ने जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विवि में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनका नियमित अनुश्रवण कमेटी बनाकर किया जाए। शैक्षिक सत्र पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति लागू करने हेतु समीक्षा बैठकें यथाशीघ्र करके तैयार प्रस्ताव को विद्या परिषद की बैठक में विचार विमर्श के लिए प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के शिक्षक भी ई कंटेंट तैयार करे तथा लिविंग लीजेण्ड के विशिष्टीकरण पर व्याख्यान माला भी आयोजित की जानी चाहिये। कुलाधिपति ने सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी की समीक्षा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में जो भी विवादित प्रकरण है, उन पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श करें तथा उन्हें शीघ्र निस्तारित कराएं। उन्होंने कहा कि नियुक्ति में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कोविड-19 टीकाकरण, योग दिवस तथा वृहद् वृक्षारोपण की तैयारी के निर्देश दिये। बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, सहित विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.