three-policemen-including-the-inspector-suspended-for-beating-the-youth-during-checking
three-policemen-including-the-inspector-suspended-for-beating-the-youth-during-checking

चेकिंग के दौरान युवक को पीटने के आरोप में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलम्बित

लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के खुर्दही बाजार में बीती शनिवार को मास्क और वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार द्वारा अभद्रता करने पर उसे पीटना दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर खुर्दही बाजार चौकी प्रभारी संजय शुक्ला और दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया। इस पूरे मामले की जांच एसीपी मोहनलालगंज कर रहे हैं। आरोप है कि गोसाईगंज क्षेत्र के सठवारा निवासी विजय पाल सिंह का बेटा अंश प्रताप सिंह को बीती शाम एचसीएल से घर वापस लौटते वक्त सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित खुर्दही बाजार में दारोगा संजय शुक्ला साथी पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि वह सड़क किनारे जब तक अपनी मोटर साइकिल खड़ी करता, तब तक दारोगा और सिपाही ने उसके साथ गाली-गलौज शुरु कर दी। अंश के विरोध पर पुलिस कर्मियों ने उसे पीटना शुरू दिया। सरेराह पीटने के बाद थाने में भी जमकर पिटाई की। सरेराह पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में किसी ने वायरल कर दिया। इसे मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने संज्ञान में लिया और सोमवार को मुख्यमंत्री से पुलिस द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत की। जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर दारोगा संजय शुक्ला, सिपाही राजेश कुमार और दिनेश को निलम्बित कर दिया। डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर दारोगा और सिपाहियों को निलम्बित किया गया है और पूरे मामले की जांच एसीपी मोहनलालगंज को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इसी मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूंछतांछ में दारोगा ने उनको बताया है कि वह कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए मास्क और वाहन चेकिंग कर रहे थे। मास्क और हेलमेट न लगाए होने पर उन्होंने मोटर साइकिल सवार अंश को रोका था। रोके जाने पर ही अंश ने दारोगा से गाली-गलौज कर उन्हें धमकाया था। भागने के प्रयास के बाद उसे पैरों के बीच में फंसाया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in