this-is-how-to-save-during-the-blast-in-the-oxygen-cylinder-the-police-mocked-and-explained
this-is-how-to-save-during-the-blast-in-the-oxygen-cylinder-the-police-mocked-and-explained

ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के समय ऐसे करें बचाव, पुलिस ने मॉकड्रिल कर समझाया

बाराबंकी, 06 मई (हि.स.)। राजधानी लखनऊ की घटना से सबक लेते हुए बाराबंकी पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। इसकी परख करने के लिए गुरुवार को बाराबंकी पुलिस, फायर और मेडिकल स्टॉफ ने संयुक्त रूप से एक मॉकड्रिल किया और अपनी तैयारियों को परखा। यह मॉकड्रिल देखने से ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई वास्तविक आपात घटना हो गयी हो और सभी इसको लेकर काफी परेशान हैं। यह मॉकड्रिल जिला अस्पताल, मेयो अस्पताल, हिन्द अस्पताल एवं सारंग गैस प्लान्ट पर किया गया। इस मॉकड्रिल के बाद बाराबंकी पुलिस काफी संतुष्ट और तैयारियों के प्रति आश्वस्त दिखी। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मॉकड्रिल के बाद जिला अस्पताल में बताया कि यह मॉकड्रिल जिला अस्पताल, मेयो अस्पताल, हिन्द अस्पताल और सारंग गैस प्लान्ट पर किया गया है। इस मॉकड्रिल के माध्यम से हमने पुलिस, फायर और मेडिकल स्टॉफ की तैयरियों का आकलन किया है। हम किसी भी स्थिति जैसे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट या अन्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यह जनता में कोविड से सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा विश्वास पैदा करने का प्रयास भी था और जागरूकता फैलाने का तरीका भी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in