the-villagers-who-went-to-vaccinate-corona-were-driven-away-by-indecency-case-filed
the-villagers-who-went-to-vaccinate-corona-were-driven-away-by-indecency-case-filed

कोरोना का टीका लगाने गई टीम गांव वालों ने अभद्रता कर भगाया, मुकदमा दर्ज

औरैया, 13 जून (हि.स.)। कोविड महामारी से निपटने के स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर वैक्सीनेशन कर रही है। जिसको लेकर थाना क्षेत्र के एक गांव में वैक्सीनेशन करने गई टीम को गाली-गलौज करते हुए भगाा दिया गया। चिकित्सा अधिकारी ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। चिकित्सा अधिकारी अछल्दा सिद्धार्थ वर्मा ने थाने में तहरीर में कहा है कि फफूंद थाना क्षेत्र के गांव पुर्वा आशा में राष्ट्रीय वैश्विक महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन के लिए रविवार को प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाया गया था। जिसमें वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था। गांव में वेक्सीनेशन का टीका लगाने के लिए एलएचबी सुरवाईजर माया देवी एवम नन्दनी, कुशमा देवी, आंगनवाड़ी व आशा ग्राम में भृमण पर थी। इस बीच सतीश पांडेय निवासी ग्राम पुर्वा आशा द्वारा लोगों को वेक्सीन न लगवाने व खराब होने की बात कह कर भड़काया जानेे लगा। साथ ही स्टाफ को गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दी। युवक द्वारा टीकाकरण अभियान में व्यवधान डाले जाने पर चिकित्सा अधिकारी अछल्दा सिद्धार्थ वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in