the-tower-laden-tractor-trolley-overturned-one-dead-one-injured
the-tower-laden-tractor-trolley-overturned-one-dead-one-injured

टावर के एंगल लदा ट्रैक्टर ट्राली पलटी, एक की मौत, एक घायल

जौनपुर, 02अप्रैल (हि.स.)। सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार शाम को आयुर्वेद अस्पताल के सामने बिजली के टावर निर्माण का सामान लदा टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ट्राली पर बैठे चार मजदूर मलबे में दब गए,जिससे मौके पर एक की मौत गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें जिला अस्पताल भेजवाया गया। सिकरारा बाजार के समीप माँ शारदा बालिका विद्यालय के पीछे हाईटेंशन विद्युत टावर लगाने वाली कम्पनी का स्टोर है जहां से मजदूर बिजली के टावर लगाने के लोहे के एंगल व अन्य सामान ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर साईट पर जा रहे थे, उक्त ट्रैक्टर जैसे ही आयुर्वेद अस्पताल के सामने पहुंचा अधिक लोड होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राली पर चार मजदूर ईदूशेख (42) बबलू शेख,(20) फैजुल उर्फ सत्तार,(18) व मेराजुल बैठे थे। ट्राली पलटने से ईदू, बबलूशेख मलबे में दब गए। मौके पर ही ईदूशेख की मौत हो गई, जबकि बबलू शेख घायल हो गये। मेराजुल व फैजुल को चोटें नहीं आयी। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जिले के इग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव के थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर प्राइवेट वाहन व एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। इस दौरान सड़क पर मलबा फैलने व ट्राली पलटने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। वाहनों की कतार लग गई, काफी मशक्कत के बाद एक घण्टे बाद आवागमन शुरु हो सका। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in