the-textile-committee-demanded-the-commissioner-to-open-the-establishments-for-five-days-in-the-interest-of-business
the-textile-committee-demanded-the-commissioner-to-open-the-establishments-for-five-days-in-the-interest-of-business

कपड़ा कमेटी ने व्यापारी हित में पांच दिन प्रतिष्ठानों को खोलने की कमिश्नर से की मांग

कानपुर, 13 मई (हि.स.)। पूरे देश में कोरोना महामारी ने पूरी तरीके से सब कुछ चौपट कर के रख दिया है। ना तो व्यवसाय बचा है और ना ही आमदनी। औद्योगिक नगरी कानपुर में पिछले एक माह से व्यापार पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है। बाजारें बंद हैं जिसको लेकर व्यापारियों की चिंता बढ़ने लगी है। इसी कड़ीं में कानपुर कपड़ा कमेटी ने व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान होने की बात कहते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोले जाने की मांग की है। कानपुर कपड़ा कमेटी (रजि) के अध्यक्ष चरणजीत सागरी ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नियमों के तहत खोलने की बात रखते हुए पदाधिकारियों के साथ अपनी समस्या रखी। उन्होंने व्यापारियों की परेशानी से अधिकारी को अवगत कराया। कहा कि, पिछले एक माह से कोविड-19 की वजह से बाजार पूरी तरीके से बंद पड़ी हुई है जिसके कारण भारी आर्थिक संकट गहराने लगा है। इस वक्त जीविका चलाना भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। कपड़ा कमेटी की थोक दुकानों में करोड़ों का मॉल का स्टॉक पड़ा हुआ है। जो जैसे का तैसा ही पड़ा हुआ है करोड़ों रुपया बाहर दुकानदारों पर भी बाकी चल रहा है, साथ ही बिजली का बिल, कर्मचारियों की सैलरी, जीएसटी, आयकर, टीडीएस समेत कई खर्चों का भुगतान सिर पर बोझ बनता जा रहा है। इससे न तो व्यापारियों को रियायत मिलने वाली है न ही कोई छूट मिलेगी। ऐसे में हम कर्ज की समस्या खड़ी हो जाएगी वहीं परिवार का भी खर्च चलाना छोटे दुकानदारों व व्यापारियों को मुश्किल हो गया है। बताया कि जनपद के कपड़ा बाजार से प्रतिदिन करीब पांच करोड़ का राजस्व सरकार को भुगतान किया जाता है। ऐसे में हमारे सामने बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ गया है। इस समस्या को लेकर सभी ने कमिश्नर डॉ राजशेखर से अपनी बात रखी है, कि बाजारों को सप्ताह में पांच दिन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए। इस सम्बंध में कमिश्नर ने फोन द्वारा उन्हें अवगत और आश्वस्त कराया कि जल्द ही इस मामले में प्रशासन द्वारा कोई ना कोई निर्णय लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in