the-story-of-shrimad-shiv-gorakshanath-and-jaharveer-goga-ji-maharaj-started
the-story-of-shrimad-shiv-gorakshanath-and-jaharveer-goga-ji-maharaj-started

श्रीमद शिव गोरक्षनाथ एवं जाहरवीर (गोगा जी) महाराज की कथा प्रारंभ

औरैया, 09 फरवरी (हि.स.)। ऐरवा कटरा विकास खण्ड के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम पंचायत समायन के प्राचीन शिव मंदिर में द्वितीय श्री शिवगोरक्षनाथ एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज की कथा का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें आज भव्य कलश यात्रा भक्तों द्वारा निकाली गई सभी भक्तों ने भजनों पर झूमते हुए कलश यात्रा में भाग लिया कोरोना काल के बाद यह पहली कथा है। कथा शास्त्री वीरेश नाथ जी (करहल मैनपुरी) ने प्रथम दिन की कथा कहीं और बताया कि मनुष्य को धैर्य बना कर रखना चाहिए। देश में इतनी बड़ी त्रासदी आई लेकिन भारतवासियों ने इस त्रासदी का मुकाबला। इस तरह से किया कि कोरोना जैसी भयावह बीमारी को हारना पड़ा साथ में उन्होंने बताया कि शिवगोरक्षनाथ एवं जाहरवीर गोगा जी महाराज की कथा सुनने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रीमद शिवगोरक्षनाथ का आयोजन सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी के सहयोग से हो रहा है सभी क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी बहुत ही उत्साह के साथ भागवत कथा में अपना तन मन धन का सहयोग कर रहे हैं। श्रीमद श्री शिवगोरक्षनाथ जी का भंडारा 14 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे से शुरू हो जाएगा अतः सभी भक्तगण आमंत्रित हैं सभी भक्तगण आएं और बाबा का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in