the-sps-celebrated-the-death-anniversary-of-chaudhary-charan-singh-the-messiah-of-the-farmers
the-sps-celebrated-the-death-anniversary-of-chaudhary-charan-singh-the-messiah-of-the-farmers

सपाइयों ने मनाई किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि

चित्रकूट,29 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी कार्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री/किसान नेता स्व0 चौधरी चरण सिंह की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गई। शनिवार को सपा कार्यालय में चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर हुई गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल नेे कहा कि चौधरी चरण सिंह ने सम्पूर्ण जीवन भारतीयता व ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। महात्मा गांधी से प्रभावित होकर सविनय अवज्ञा आन्दोलन से जुड़कर साथ दिया। 1954 में उत्तर प्रदेश भूमि संरक्षण कानून पारित कर किसानों के हित में कार्य किया। उन्होंनेे लेखपाल के पदों का सृजन किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी चौधरी चरण सिंह ने देश के गृहमंत्री के रूप में रहकर बेहतरीन कार्य किये थे। उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है। दलितों, शोषितों, किसानों, नौजवानों व पिछड़ों के लिए कई संघर्ष किये। मुलायम सिंह यादव को उन्होंने अपना राजनैतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। आज समाजवादी पार्टी उनके सिद्धान्तों पर चलकर किसानों, नौजवानों, पिछड़ों, दलितों व शोषितों के लिए काम कर रही है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष गौरीशंकर मिश्र, रमेशचन्द्र शास्त्री, आनन्द यादव, राधेश्याम निषाद, लतीफ सौदागर, रोहित यादव, राधे यादव, सत्यम यादव आदि मौजूद रहे। संचालन युवजन सभा जिलाध्यक्ष रजनीश जोशी ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in