the-role-of-trees-in-maintaining-environmental-balance-is-important-mufti-izhar-mukarram-qasmi
the-role-of-trees-in-maintaining-environmental-balance-is-important-mufti-izhar-mukarram-qasmi

पर्यावरण संतुलन स्थापित रखने में वृक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण : मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी

कानपुर, 28 जून (हि.स.)। जमीअत उलमा शहर कानपुर के द्वारा जारी वृक्षारोपण अभियान के तहत रोजाना शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का सिलसिला बराबर जारी है। जमीअत उलमा शहर कानपुर के अध्यक्ष डा0 हलीमुल्लाह खां के संरक्षण और महासचिव मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी की निगरानी में जारी वृक्षारोपण अभियान के तहत पटकापुर एवं तारघर रोड पर पौधरोपण किया गया। लारी पार्क पटकापुर में पौधे लगाने के बाद जमीअत उलमा कानपुर के सचिव मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी ने मौजूद लोगों को पर्यावरण संतुलन को स्थापित रखने में वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। उन्होेंने कहा कि वृक्षारोपण से ना केवल पर्यावरण संतुलन बाकी रहता है बल्कि यह सदका-ए-जारिया भी है। जब तक वृक्ष की छांव, फल या किसी अन्य तरीके से लोग लाभ प्राप्त करेंगे, वृक्ष लगाने वाले को सदका मिलता रहेगा। मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी ने बताया कि पूर्व काजी-ए-शहर कानपुर हजरत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा कासमी के सुपुत्र और जमीअत उलमा कानपुर के महासचिव मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी की निगरानी में चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करना भी है। पौधे लगाने के दौरान मुफ्ती इजहार मुकर्रम कासमी के साथ ऐजाजुल हसन, अब्दुर्रहमान, फराज, अदनान, काशान फैजी के अलावा अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in