the-problem-of-not-mentioning-corona-in-the-death-certificate---ashok-gupta
the-problem-of-not-mentioning-corona-in-the-death-certificate---ashok-gupta

मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना का उल्लेख न किये जाने से हो रही परेशानी -अशोक गुप्ता

चित्रकूट,31 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए कहा कि कोरोना से मरने वालों के मृत्यु प्रमाण पत्र में कोरोना का कारण अंकित न कर बीमारी अंकित की जा रही है। इससे लोगों को मुआवजा व अन्य सुविधा लेने में भारी परेशानी हो रही है। सोमवार को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश खासतौर पर उत्तर प्रदेश के लोग खासे परेशान हैं। बेड व आक्सीजन के अभाव में लोगों की मृत्यु व गंगा की तैरती लाशों के मंजर से लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि शहर, जिला व ग्रामीण क्षेत्र में जिन लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है उनके अस्पताल से डिस्चार्ज प्रमाण पत्र में मौत का कारण कोरोना न लिखकर बीमारी लिखा जा रहा है। नगर पालिका, नगर निगम एवं पंचायत से जारी होने वाले प्रमाण पत्र में भी मौत का कारण कोरोना नहीं दिखाया जा रहा है, ताकि मौत का आंकडा कम दिखाया जा सके। मृतक का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुरुप हो रहा है। मृतक के परिजनों को बीमा व अन्य मुआवजे में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने से तमाम कानूनी अडचने आ रही हैं। समाजवादी व्यापार सभा ने सरकार से हर मृतक व्यापारी के परिवार को दस लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रही है। ऐसे में प्रमाण पत्र में कोरोना अंकित न होने से मृतक के परिजन मिलने वाली सुविधा से वंचित रह जायेंगे। उन्होंने मांग किया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दें कि कोरोना से होने वाली मौत के प्रमाण पत्र में मृत्यु का कारण कोरोना अंकित किया जाये। उनके साथ कृष्णकान्त गुप्ता, बलराम गुप्ता, शंकर सोनी, शिवकुमार सोनी, केदार, मुकुन्दी गुप्ता, कल्लूराम, शिवशंकर यादव, मातादीन यादव, सतीश साहू आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in