the-prisoner-jawed-out-in-court-jailed-superintendent-summoned-for-giving-misleading-report
the-prisoner-jawed-out-in-court-jailed-superintendent-summoned-for-giving-misleading-report

बंदी ने अदालत में निकालकर रख दिया जबड़ा, भ्रामक रिपोर्ट देने पर जेल अधीक्षक तलब

गाजियाबाद,02 अप्रैल(हि.स.)। जिले की विशेष गैंगस्टर अदालत ने शुक्रवार को एक बंदी के इलाज को भ्रामक रिपोर्ट देने पर डासना जेल के अधीक्षक को चिकित्सक के साथ पांच अप्रैल को तलब किया है। इससे पहले बन्दी ने शुक्रवार को भरी अदालत में अपना जबड़ा निकालकर रख दिया। दरअसल, ट्रोनिका सिटी पुलिस ने दीपक उर्फ वीरेंद्र त्यागी को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन उसके दांतों में परेशानी थी। कुछ ही दिन बाद दीपक ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर जबड़ा बदलवाने व उचित इलाज की गुहार लगाई थी। दीपक के अधिवक्ता खालिद खान ने बताया कि इसको लेकर अदालत ने जेल प्रशासन से दीपक का जबड़ा बदलने उसको लिक्विड डाइट देने के संबंध में रिपोर्ट तलब की थी। जिस पर जेल प्रशासन ने रिपोर्ट दी कि दीपक के बाई ओर के 6 दांत और ऊपर एस्से के 5 दांत निकाले जाने हैं। जिला कारागार अस्पताल में दीपक का इलाज किया जा रहा है और उसे कोई खतरा नहीं है। इस रिपोर्ट को बन्दी के अधिवक्ता ने वास्तविकता से परे बताया। जिसके बाद अदालत ने पुनः रिपोर्ट अदालत जेल प्रशासन से मांगी। मजे की बात है कि जेल प्रशासन ने पूर्व में दी गई रिपोर्ट को ही तारीख बदलकर पुनः अदालत में भेज दिया। आज अदालत में आरोपी की पेशी थी। पेशी के दौरान बंदी ने अदालत के समक्ष अपना पूरा जबड़ा ही निकालकर रख दिया। जिसके बाद अदालत ने मामले को गंभीरता से लिया और आदेश में कहा कि जेल प्रशासन की रिपोर्ट भ्रामक और गलत तथ्यों पर आधारित है। अदालत ने अब इसको लेकर आगामी पांच अप्रैल को जेल अधीक्षक व बन्दी का इलाज करने वाले डॉक्टर को तलब किया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in