the-murder-of-the-deputy-chief-engineer39s-servant-the-body-was-found-tied-hand-and-foot-in-the-house
the-murder-of-the-deputy-chief-engineer39s-servant-the-body-was-found-tied-hand-and-foot-in-the-house

डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की हत्या, घर में हाथ-पैर बंधा मिला शव

लखनऊ, 26 मार्च (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर का शव कमरे में मिला है। गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक का हाथ-पैर बंधा हुआ था। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि रेलवे में डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद तैनात पुनीत कुमार कैंट में रहते हैं। रेलवे कॉलोनी में आवांटित आवास पर रहने वाले बृजमोहन (32) बीते पांच सालों से उनके यहां काम करता था। वह फिरोजाबाद जिले के कोल्हामाई का रहने वाला था। इंजीनियर पुनीत के पड़ोसी का नौकर विनय कुमार तिवारी ने उनके घर के बाहर खून देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुनीत के घर पहुंची पुलिस ने देखा कि खून से लथपथ हालत में बृजमोहन का शव पड़ा हुआ है। उसके दोनों हाथ व पैर बंधे हुए थे। गले में धारदार हथियार के निशान थे। घटना की जानकारी पर मालिक पुनीत वर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल की जांच में अहम सुराग पुलिस को हाथ लगा। अभी तक तहकीकात में लूटपाट जैसा कोई मामला नहीं सामने आया है। कमरा बिल्कुल यथावत है। आशंका जताई जा रही है कि नौकर की हत्या किसी करीबी ने की है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in