the-municipal-staff-reached-to-break-the-police-post-there-was-a-scuffle
the-municipal-staff-reached-to-break-the-police-post-there-was-a-scuffle

पुलिस चैकी तोड़ने पहुंचा नगर निगम अमला, हुई नोकझोंक

झांसी, 12 जून (हि.स.)। थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को उस समय जमकर बबाल हो गया जब नगर निगम की टीम पुलिस चौकी तोड़ने को लिए पहुंच गई। पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के बीच नोक झौंक हो गई तो वही क्षेत्रीय पार्षद भी जनता के साथ पुलिस के विरोध में आ गई। पुलिस ने नगर निगम की जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया। बाद में उसे छोड़ दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने पार्षद को समझाकर शांत कराया। बरसात के पूर्व नालों की सफाई का काम नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन टीम कैलाश रेजीडेंसी के पास पहुंची। वहां नाले पर बनी पुलिस चैकी बनी पाई गई। नगर निगम अमले ने बिना पुलिस विभाग को सूचना दिए ही चैकी तोड़ने का प्रयास किया। इस पर पुलिस इसका विरोध करते कहा कि बिना पूर्व सूचना के चैकी तोड़ना गलत है। चैकी में उनका सामान आदि रखा है। वही वार्ड 54 की पार्षद रमा कुशवाहा ने कहा कि नाला साफ न होने से घरों में पानी भर जाता है। उन्होंने कहा चैकी बन्द पड़ी है और इससे नाला सफाई में दिक्कत हो रही है, इसलिए चैकी हटा दी जाए। क्षेत्रीय जनता के नगर निगम के साथ होने से काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पार्षद अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं। विवाद बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रभारी कोतवाल अमित गंगवार, सीपरी बाजार इंस्पेक्टर एके सिंह चैहान, नवाबाद प्रभारी सुनील कुमार, सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक सुरेश बाबू, महिला थाना प्रभारी पूनम शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गया। सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने पार्षद से बात की और समझाया कि नाले सफाई होनी चाहिए लेकिन चैकी बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए नहीं तोड़ी जा सकती। उनके समझाने पर लोग शांत हुए। बताया गया कि नगर निगम प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच इस मामले को लेकर सोमवार को वार्तालाप होने के बाद ही कुछ हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in