the-mayor-tested-the-city39s-system-to-lead-the-president
the-mayor-tested-the-city39s-system-to-lead-the-president

राष्ट्रपति की अगुवानी के लिए महापौर ने परखी शहर की व्यवस्था

- रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का किया निरीक्षण लखनऊ, 27 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए लखनऊ शहर पूरी तरह से तैयार है। शहर की व्यवस्था को जांचने के लिए रविवार को महापौर संयुक्ता भाटिया ने सड़क पर उतरी। उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन पर जाकर व्यस्थाओं का निरीक्षण भी किया है। रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह ने राष्ट्रपति के आगमन के लिए हुई सभी व्यस्थाओं से महापौर को अवगत कराया। आम जनता की सहूलियत के विषय पर जिनकी ट्रेन उस दौरान होगी उसके बारे में महापौर के पूछने पर स्टेशन डायरेक्टर ने महापौर को यह भी बताया कि जनता को कोई परेशानी न हो इसलिए प्रातः 10 बजे के बाद केवल प्लेटफार्म-1 पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। बाकी प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रहेगी, जिससे जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। महापौर ने नगर आयुक्त संग रेलवे स्टेशन के बाहर एवं अंदर सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। महापौर ने नगर आयुक्त को स्वच्छता पर विषेश ध्यान देने के लिए निर्देशित किया, साथ ही बारिश होने पर वाटर लॉगिंग ना हो इसलिए नाला सफाई आदि सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर महापौर संग नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त श्रीमती अर्चना द्विवेदी, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी,स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह सहित अन्य अधिकरी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in