the-lame-mango-and-banarasi-paan-replication-will-be-a-special-attraction-at-the-shakabhaji-flower-exhibition
the-lame-mango-and-banarasi-paan-replication-will-be-a-special-attraction-at-the-shakabhaji-flower-exhibition

शाकभाजी पुष्प प्रदर्शनी में लंगड़ा आम और बनारसी पान की अनुकृति होगी खास आकर्षण

-आर्गेनिक सब्जियों-फलों के लगेंगे अलग स्टॉल,148 श्रेणियों में 282 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे वाराणसी, 18 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी इस बार किसानों के साथ स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए खास होगी। जिला मुख्यालय के समीप स्थित राजकीय उद्यान कम्पनी बाग में 20 फरवरी से आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में खिलखिलाते फूल जहां मन को सुकून पहुंचायेंगे। वहीं, अभिनव प्रयोग के रूप में फूलों से बने राष्ट्रीय पक्षी मोर, विदेशों में धाक जमा चुके बनारसी लंगड़ा आम, पान की अनुकृति खास आकर्षण का केन्द्र होगी। वाराणसी स्मार्ट सिटी का पुष्प अनुकृति भी बनाया जायेगा। प्रदर्शनी में आर्गेनिक सब्जियों-फलों के अलग स्टॉल लगेंगे। 148 श्रेणियों में 282 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गुरुवार को ये जानकारी दी। कमिश्नरी सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ महापौर मृदुला जायसवाल करेंगी। प्रदर्शनी में फूलों की रंगोली, शादी मंडप की सजावट, फ्लावर बेड, हैंगिग बास्केट, वर्टिकल गार्डेन को भी प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ प्रत्येक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को चल बैजयंती कप भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मंडल के चार जिलों के किसान भी अपने उत्पाद के साथ शामिल होंगे। प्रदर्शनी में आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के लिए अलग से स्टॉल लगाया जायेगा। सेवापुरी ब्लॉक को ऑर्गेनिक खेती में मॉडल बनाने की तैयारी चल रही है। ऑर्गेनिक खेती का सर्टिफिकेशन अब जनपद में ही एपीडा द्वारा दिया जाना अधिकृत हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के जरिये पर्यावरण के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने के लिए जैविक फल एवं सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देना और इसका निर्यात कराने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस पुष्प प्रदर्शनी से पर्यटन को बढ़ावा मिले इसके लिए भी ठोस प्रयास होगा। वार्ता में उप निदेशक उद्यान-सचिव मुन्ना यादव भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in