the-graph-of-death-from-corona-is-increasing-in-banda-seven-more-have-died
the-graph-of-death-from-corona-is-increasing-in-banda-seven-more-have-died

बांदा में बढ़ रहा है कोरोना से मौत का ग्राफ, सात और ने दम तोड़ा

बांदा, 21 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है। जहां एक ओर प्रतिदिन डेढ सैकड़ा से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं वही अब प्रतिदिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज भी इस बीमारी की चपेट में आकर सात लोगों ने दम तोड़ दिया।जिनके घरों में मौतें हुई हैं वहां मातम सा छाया हुआ है। जिला मुख्यालय में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में आजकल शवों की कतार लग जाती है।एक के बाद एक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आज भी इलाज के दौरान सात व्यक्तियों की मौत हो गई। वही मेडिकल कॉलेज द्वारा जो शव अंतिम संस्कार के लिए भेजे गए हैं उनकी संख्या दोगुनी बताई जा रही है। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज सात मौतों की पुष्टि की है और बताया है कि इन मृतकों की संख्या मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 67 हो गई है। वही, सक्रिय मरीजों की संख्या 1037 बताई है।बताते चलें कि सोमवार व मंगलवार को कोरोना संक्रमित 22 व्यक्तियों की मौत हुई थी जबकि प्रशासन द्वारा सिर्फ 6 मौतों की पुष्टि की गई थी। इसी तरह अभी भी प्रशासन द्वारा मौतों की संख्या में बाजीगरी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते दीवानी न्यायालय 1 मई तक बंद इस बीच जनपद न्यायालय बांदा में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों एवं लिपिक संवर्ग कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों सहित कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के कारण दीवानी न्यायालय परिसर बांदा को कन्टेनमेन्ट जोन क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।इस वजह से न्यायालय को 22 अप्रैल से एक मई तक बंद कर दिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा के सचिव द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई, जिसमें कहा गया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुसार 22 अप्रैल से एक मई तक न्यायालय बांदा की सामान्य गतिविधियों के लिए बंद रहेगी। इसके साथ ही 22 अप्रैल से एक मई के मध्य लंबित पत्रावलियों के निस्तारण के लिए तिथि नियत की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in