the-gathering-of-migrant-laborers-at-the-kaushambi-bus-base-the-officials-took-stock
the-gathering-of-migrant-laborers-at-the-kaushambi-bus-base-the-officials-took-stock

कौशांबी बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा, अधिकारियों ने लिया जायजा

गाजियाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली में पूर्ण लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासी मजदूर एक बार फिर अपने गांवों की ओर निकल चुके हैं। कौशांबी बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों का जमावड़ा बढ़ गया है। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने मंगलवार को कौशाम्बी डिपो का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंचने लगे। इससे बसों की कमी होने लगी। आननफानन में गाजियाबाद जिला प्रशासन ने रणनीति तैयार कर प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए योजना बनाई और सैकड़ों बसों को कौशांबी बस अड्डे पर भेजा गया। सोमवार रात 10 बजे के बाद कौशांबी बस अड्डे पर भीड़ कम होने लगी। मंगलवार को भी बस अड्डे पर करीब 100 बसें उपलब्ध करा दी गयी। कौशांबी बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार का कहना है कि क्षेत्रीय प्रबंधक और हेडक्वार्टर की मदद से विभिन्न क्षेत्रों से बसों को यहां मंगाया गया। इसके बाद रात को जितनी भी गाड़ियां कौशांबी बस अड्डे पर आती रहीं। यहां से यात्रियों को भेजते रहे। धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या कम होती गई। अब भी कौशांबी बस अड्डे पर गाड़ियां आ रही हैं। उन्होंने दावा किया है कि अब तक 70 हजार यात्रियों को 1300 से अधिक बसों के माध्यम से यहां से भेजा जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in