the-foul-smell-will-not-come-from-the-drains-of-ghaziabad-the-purification-operation-of-the-municipal-corporation-started
the-foul-smell-will-not-come-from-the-drains-of-ghaziabad-the-purification-operation-of-the-municipal-corporation-started

गाजियाबाद के नालों से नहीं आएगी दुर्गंध, नगर निगम का शुद्धिकरण ऑपरेशन शुरू

गाजियाबाद, 06 जून (हि.स.)। गाजियाबाद के लोगों को नाक पर कपड़े लगाकर चलने से बहुत जल्द मुक्ति मिलने जा रही है। यहां के गंदे नालों से अब दुर्गंध नहीं आएगी। रविवार को नगर निगम ने महानगर के 11 बड़े नालों की सफाई के साथ-साथ अब बायोरेमेडीएशन फाइटोरीमेडिएशन ऑक्सीडेशन प्रक्रिया से गंदे पानी व गैस का शुद्धिकरण ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने बताया कि ब्रिज बिहार व अन्य बड़े नालों से आने वाली दुर्गंध लोगों के लिए लम्बे समय से परेशानी का सबब बनी हुई थी। अब यह परेशानी हल हो जाएगी। ब्रिज बिहार की पार्षद पूनम त्यागी और प्रदूषण संघर्ष समिति की नाला समिति ने इस सम्बंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान करने करने की मांग की थी। श्री तवर ने बताया कि नगर निगम ने इस नाले की मरम्मत के अलावा सौंदर्यीकरण और वाटर ट्रीटमेंट की योजना बनाकर कार्य शुरू किया है। इस नाले की कार्य योजना को मॉनिटर करने के लिए निगम ने एक कमेटी का भी गठन कर दिया है। जिसमें उद्यान अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह सहित लगभग आधा दर्जन निगम अधिकारी व कई पार्षद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बायोरेमेडीएशन पद्धति के अंतर्गत एक कोशिकीय पौधे एवं जंतुओं से जल का शुद्धिकरण करने का ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह पायलट प्रोजेक्ट है। इसी क्रम में प्रताप विहार, सिटी फॉरेस्ट इंदिरापुरम मोहन नगर अन्य 11 नालों में इसकी कार्यवाही चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in