छठवें दिन धरना देकर किसानों ने निकाली बाईक रैली

The farmers organized a bike rally on the sixth day by protesting
The farmers organized a bike rally on the sixth day by protesting

हमीरपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। किसान विरोधी तीन बिलों को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने छठवें दिन सोमवार को बाइक रैली निकाली। रैली स्वामी ब्रहमानंद महाराज की समाधि स्थल से राठ कोतवाली गेट, रानीगेट पड़ाव, कोटबाजार, पुरानी तहसील, प्रीतम चौराहा, उरई बस स्टैंड़, अंबेडकर चौराहा से होते हुये तहसील परिसर पहुंची। रैली दौरान किसानों सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। भाकियू के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल सिंह चिकासी ने कहा कि यदि वार्ता किसानों पक्ष में नहीं होती है, तो राष्ट्रीय स्तर से जो आदेश होगा वह भारतीय किसान यूनियन करेंगी। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिलों को संसद में बिना बहस तथा राज्य सभा में बिना मतदान कराये बनाया है। कानून को समाप्त कराने के लिये किसानों राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था। लेकिन समय सीमा समाप्त होने पर आंदोलन की घोषणा की थी।. कहा कि, प्रत्येक राज्यों से लाखों की संख्या में किसान एकत्रित हो गया है। लेकिन उनकी मांगे नहीं मानी गई है। कहा कि अब 50 किसान शहीद हो चुके है। धरना प्रदर्शन के दौरान कैलाश रावत, दिलीप एडवोकेट, सचिन, ब्रजेश, मुन्ना, हेमेंद्र राठौर, समाजसेवी प्रशांत राजपूत जराखर, डा.लखन, निर्दाेष, मेहेरदीप, सरोज, अमरसिंह, राजेश, वीरेंद्र कुमार, प्रहलाद, राजू, वंशीधर, कमलापत प्रधान चिल्ली, चंद्रशेखर, मलखान दददू, जयदेव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/ मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in