The end of an era with the death of Omprakash Sharma: Avanindra Pandey
The end of an era with the death of Omprakash Sharma: Avanindra Pandey

ओमप्रकाश शर्मा के निधन से एक युग का अंत : अवनींद्र पांडे

रायबरेली,17 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के निधन से शिक्षक राजनीति में एक युग का अंत हो गया है। श्री शर्मा के निधन पर आयोजित एक शोक सभा में शिक्षक नेता अवनीेद्र पांडेय ने यह उद्गार व्यक्त किए। श्री पांडेय ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा का पूरा जीवन शिक्षक हितों के लिए संघर्ष को समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान के लिए सदैव संघर्ष के रास्ते को उपयुक्त माना, संसदीय पंरंपराओं में उन्हें इतनी महारत थी कि विधान परिषद में बडे से बडा नेता उनसे परामर्श करके ही कामों को अंजाम देता था। लंबे समय तक शर्मा के साथ काम करने के दौरान तमाम प्रसंगो श्री पांडे ने जिक्र किया और कहा कि वे सदैव शिक्षक इतिहास में अमर रहेंगे। शोक सभा में शिक्षक नेता कमलेश द्विवेदी, शिवसागर शुक्ल, राजेंद्र वाजपेयी, जयचंद्र द्विवेदी, रामक्रष्न वाजपेयी, सत्येश मिश्रा, भीमसेन, कमल नारायण शुक्ल समेत तमाम लोगों ने श्री शर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in