the-district-magistrate-reprimanded-the-moic-for-not-coming-to-the-villagers-for-the-second-dodge
the-district-magistrate-reprimanded-the-moic-for-not-coming-to-the-villagers-for-the-second-dodge

जिलाधिकारी ने दूसरी डोेज के लिए ग्रामीणों के न आने पर एमओआईसी को फटकारा

— कहा, फोन कर प्रथम डोज लगवाने से सम्पर्क कर बुलाकर लगाया जाए दूसरा टीका — जिलाधिकारी व सीडीओ ने घाटमपुर सीएचसी का निरीक्षण, 50 बेड का कोविड अस्पताल है प्रस्तावित कानपुर, 19 मई (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गयी है तो तीसरी लहर से बचाव की तैयारियां शुरू हो गयी है। अधिकारी उन कामों को प्राथमिकता में लिए हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी अलोक तिवारी और मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह ने बुधवार घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। दरअसल, यहां 50 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी ने आज लिया। उन्होंने यहां लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण कर बेेेडों की व्यवस्थाओं देखी। उन्होंने एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर सभी कार्य पूरे किए जाए। जिन कमरों में बेड पड़े वहां की व्यवस्थाओं के लिए एमओआईसी स्वयं मॉनीटरिंग देखते हुए कार्य पूरा कराए। दूसरी डोज कम लगने पर एमओआईसी को फटकारा जिलाधिकारी ने यहां किए जा रहे वैक्सीनेशन के कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां लगाए जा रहे प्रथम व दूसरी डोज के लिए एमओआईसी से जानकारी ली। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम डोज लग रही है लेकिन दूसरी डोज में समस्या आ रही है। इस पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इसमें आपकी लापरवाही है, जिसकी वजह से लोगों को समस्या हो रही है जबकि 400 दूसरी डोज आपके यहां पेंडिंग है। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा की जो पेंडिंग दूसरी डोज जिन ग्रामीणों को लगनी है उन सभी की सूची निकाल कर फोन से सम्पर्क कर उनको दूसरी डोज लगाने के लिए बुलाया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in