the-birth-anniversary-of-lord-rama-lord-rama-the-first-journalist-of-the-world-celebrated-in-chitrakoot-the-penance-of-lord-shri-ram
the-birth-anniversary-of-lord-rama-lord-rama-the-first-journalist-of-the-world-celebrated-in-chitrakoot-the-penance-of-lord-shri-ram

भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में मनाई सृष्टि के प्रथम पत्रकार देव ऋषि भगवान नारद की जयंती

- लोकमंगल पत्रकारिता के जनक थे आदि पत्रकार देव ऋषि नारद - अशोक द्विवेदी - प्रेस क्लब चित्रकूट ने कोरोना गाइड लाइन के साथ किया कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट,27 मई (हि.स.)। सृष्टि के प्रथम सूचना संवाहक आदि पत्रकार देवऋषि नारद की जयंती गुरूवार को प्रेस क्लब चित्रकूट द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुई मनाई गई। इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा कि आदि पत्रकार देवऋषि नारद पूरी निर्भीकता के साथ तीनों लोकों में समाचार संकलन व संप्रेषण का कार्य करते थे। उन्होंने लोक मंगल की पत्रकारिता का सन्देश दिया था। वर्तमान परिस्थितियोें में उनके आदर्शो को अपनाकर पत्रकारिता की सुचिता और गरिमा को बनाये रखने का संकल्प लेने की जरूरत है। नारद जयंती हर साल हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाई जाती है। इसे पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर वृहद समारोह का आयोजन कर पत्रकारों को सम्मानित किया जाता रहा है। लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन के कारण इस वर्ष साधारण तरीके से प्रेस क्लब चित्रकूट द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी, निदेशक हेमराज कश्यप, विवेक मिश्रा, महासचिव रतन पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर यादव, सचिव शाह आलम, विनोद कुमार, सोहन लाल, हीरालाल, एवं व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, समाजसेवी राजेश कुमार सोनी एवं कमलेश कुमार आदि ने सर्वपर्थम देवर्षि नारद के चित्र का पूजन एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने कहा कि नारद मुनि भगवान विष्णु के अनन्य भक्त है। उनके हर एक रोम में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी बसती हैं। नारद मुनि के पिता ब्रह्राजी है। नारद मुनि हमेशा तीनो लोकों में भ्रमणकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करते थे। नारद मुनि का आदर सत्कार न केवल देवी-देवता, मुनि किया करते थे बल्कि असुरलोक के राजा समेत सारे राक्षसगण भी उन्हें सम्मान दिया करते थे। संगठन के जिला महासचिव रतन पटेल ने कहा कि आम आदमी की स्थिति को पहचानने का काम देव ऋषि नारद का है। अभावग्रस्त और विपन्नता में जीवन गुजारने वालों की खबर रखना और उसको राजसत्ता तक पहुंचाने वाला नारद है। हमें यह देखने की जरूरत है कि हम सरकार को विवश करते रहें कि वह जनांकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सजग और सचेत रहे। हमें उस दायित्व को रेखांकित करना है। बदली हुई मौजूदा परिस्थितियों में जुट जाना है। हमें अपनी दृष्टि को व्यापक करने जरूरत है। नर और नारायण के बीच में सूचनाओं और समस्याओं का आदान-प्रदान करने वाली नारद की भूमिका को आत्मसात करने की जरूरत है। प्रेस क्लब के निदेशक वरिष्ठ पत्रकार हेमराज कश्यप एवं विवेक मिश्रा ने कहा कि आज नारद जयंती है। नारद मुनि को देवताओं का संदेशवाहक कहा जाता है। वह तीनों लोकों में संवाद का माध्यम बनते थे। बताया कि धार्मिक मान्यता है कि इस दिन नारद जी की पूजा आराधना करने से भक्तों को बल, बुद्धि और सात्विक शक्ति की प्राप्ति होती है। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि मौजूदा पत्रकारिता में राष्ट्र प्रथम हो गया है। पत्रकारों को पूर्वाग्रह और दुराग्रह के स्थान पर सत्याग्रही होना चाहिए। समय, काल और परिस्थितियों को स्वीकार करना हमारे चिंतन में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें खबरें समाज से निकालनी पड़ेंगी राजनीति से नहीं। समाज में बहुत कुछ सकारात्मक प्रयास हो रहा है, हमें उन खबरों को भी उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मूल्य और राष्ट्राचेतना ही आज की पत्रकारिता का उद्देश्य होना चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडन के मंडल उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, समाजसेवी राजेश सोनी, महेश प्रसाद जायसवाल एवं कमलेश कुमार आदि ने भी आदि सूचना संवाहक देव ऋषि नारद की लोकमंगल कारी पत्रकारिता शैली की प्रशंसा प्रसंसा हुए वर्तमान समय में उनकी राष्ट्र और जनहित कारी पत्रकारिता को अपनाने का आहवान किया। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in