the-attack-on-the-business-leader-will-be-condemned-there-will-be-a-militant-movement-pt-pankaj-rawat
the-attack-on-the-business-leader-will-be-condemned-there-will-be-a-militant-movement-pt-pankaj-rawat

व्यापारी नेता पर हमले की निन्दा, होगा उग्र आन्दोलन : पं. पंकज रावत

झांसी, 29 जून (हि.स.)। भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की बैठक पार्टी कार्यलय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें व्यापारी नेता संतोष साहू के ऊपर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा किये गये जानलेवा हमले की घोर निन्दा करते हुए उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गयी। पंकज रावत ने कहा कि अब नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता चुन-चुनकर उन लोगों को परेशान कर रहा है जो जनता की आवाज बन रहे हैं। उन्हें दबाने का पूरा प्रयास किया जाता है। यह प्रकरण भी कुछ इसी प्रकार का है। मजे की बात यह है कि जहां अतिक्रमण दस्ते को कार्रवाही करनी चाहिए वहां ये जाने तक से घबराते हैं। ऐसे कई नामचीन और सत्ताधारी नेता हैं जिन्होंने अतिक्रमण की सारी हदें पार कर दी और तो और नगर निगम की नाक के सामने ही अतिक्रमण में यह दस्ता आंखे बन्द किये रहते हैं। रावत ने कहा कि अतिक्रमण दस्ते के ऊपर धारा 307 जानलेवा हमले में गिरफ्तारी होनी चाहिए। साथ ही सार्वजनिक रूप से दस्ता माफी मांगे। रावत ने 48 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई और मुददमा दर्ज नहीं किया गया तो भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी उग्र आन्दोलन करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। बैठक में सुदर्शन सिंह तोमर, धरन शर्मा, राजेश तिवारी, जयकिशन गोस्वामी, अमित यादव, शशांक उपाध्याय, आनंद मुदगल, राधारमण उपाध्याय, के साथ कई व्यापारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in