the-arya-samaj-performed-a-yajna-for-the-liberation-of-corona-the-group-went-from-house-to-house-offering-ransom
the-arya-samaj-performed-a-yajna-for-the-liberation-of-corona-the-group-went-from-house-to-house-offering-ransom

कोरोना से मुक्ति के लिए आर्य समाज ने कराया यज्ञ, टोली ने घर-घर जाकर डलवाई आहुति

कानपुर, 23 मई (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना से लोग उभरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। इसी को देखते हुए जिला आर्य प्रतिनिधि सभा एवं महर्षि दयानंद समिति के संयुक्त होकर समाज को संक्रमण मुक्त करने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। कमेटी की टोलियो ने घरों घर जाकर आहुति अर्पित करवाई। आर्य समाज के प्रधान अशोक आनंद ने बताया कि शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में दादा नगर, चरण सिंह कॉलोनी व राम आसरे नगर में पहुचकर लोगो को यज्ञ के लाभ व संक्रमण से मानसिक संतुष्टि के लिए यज्ञ का आह्वान किया जा रहा है। यज्ञ करने से वातावरण शुद्धि होती है। यज्ञ में डालने वाली औषधि युक्त आहुतियों से वातावरण में फैले हानिकारक जीवाणुओं का अंत होता है। इसलिए सभी को घरों में छोटे से हवन का आयोजन जरूर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि समाज की तरफ आगामी कई दिनों तक टोली बनाकर शहर के कई भागो में हवन के प्रति लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर उपमंत्री सुरेंद्र गेरा, जयदेव, सौरभ, ओमप्रकाश सचान मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /महमूद/ मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in