tenant-had-stolen-90-lakh-at-the-landlord39s-house-four-arrested-including-father-and-son
tenant-had-stolen-90-lakh-at-the-landlord39s-house-four-arrested-including-father-and-son

किरायेदार ने की थी मकान मालिक के घर पर 90 लाख की चोरी, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार

जालौन, 23 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मकान मालिक के घर हुई 90 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरों के कब्जे से पुलिस को 36.49 लाख रुपये कैश और जेवर बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि उप प्रभागीय वनाधिकारी जगदेव सिंह के घर हुई 90 लाख की चोरी के मामले में राजबहादुर उनका बेटा हैप्पी, आशीष सोनी और रोहित यादव को गिरफ्तार किया है। बताया कि जगदेव सिंह इस समय ललितपुर के महरौनी में तैनात है। उनका आवास उरई के मोहल्ला इकलासपुरा रोड नया पटेल नगर में है। उन्होंने राजबहादुर को किराये पर मकान दिया था। राजबहादुर अपनी पत्नी रेखा और बेटा हैप्पी के साथ रहता था। जबकि जगदेव सिंह कभी-कभी आते थे। इसी बीच किरायेदर राजबहादुर ने अपने बेटे और उसके साथी सर्राफा कारोबारी आशिष व रोहित के साथ 90 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अभियुक्त हैप्पी ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उसने आशीष की मदद से चोरी के जेवर उरई, झांसी और ग्वलियर में बेचा था। इसकी सूचना इनकम टैक्स और विजिलेंस विभाग को दी है। एसपी ने बताया कि इस सराहनीय कार्य के लिए आईजी की ओर से टीम को पुरुस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in