ten-vaccination-clusters-made-at-every-chc-district-magistrate
ten-vaccination-clusters-made-at-every-chc-district-magistrate

हर सीएचसी पर बनाए दस-दस वैक्सीनेशन क्लस्टर : जिलाधिकारी

मेरठ, 17 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दस-दस वैक्शीनेशन कलस्टर बनाए जाए। लोगों से अधिक से अधिक कोरोना टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी नियंत्रण के संबंध में बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि हर सीएचसी पर कलस्टर बनाकर सूचना, शिक्षा व संचार के माध्यम से टीकाकरण में तेजी लाई जाए। लोगों को बताया जाए कि कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व अन्य जगहों पर बनाए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की जानकारी ली तथा कहा कि यह कार्य समय से पूर्ण कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अखिलेश मोहन ने बताया कि रोहटा, खरखौदा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, दौराला, मवाना, किठौर सहित आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल तथा जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दस-दस वैक्सीन कलस्टर बनाकर वहां सूचना, शिक्षा व संचार (आईईसी) के माध्यम से टीकाकरण को सफल बनाया जाएगा तथा यह कार्य आगामी दो महीने तक चलेगा। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह, एसीएमओ डॉ. एसके शर्मा, डाॅ. विश्वास चौधरी, बीएसए एसके ढ़ाका आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in