tears-tests-and-treats-campaigns-prove-apprehension-chief-minister
tears-tests-and-treats-campaigns-prove-apprehension-chief-minister

ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के अभियान से आशंकाएं निर्मूल साबित हुईः मुख्यमंत्री

तीसरी लहर को देखते हुए तैयारिया अभी से शुरू एक जून से प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम आजमगढ़, 24 मई (हि.स.)। कोरोना से बचाव व तीसरी लहर से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ मंडल की जहां समीक्षा की, वही कंटेंटमेंट जोन को परखा व निगरानी समितियों से संवाद भी स्थापित किया। राजकीय मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बारे में प्रदेश में जो आशंका की जा रही थी वह हमारे ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के मंत्र ने उन आशंकाओं को निर्मूल साबित किया है। उन्होंने कहा कि इस लहर में जहां आक्सीजन की किल्लत थी, आज प्रदेश में 377 से भी अधिक आक्सीजन प्लांट लग रहे हैं। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को एक जून से और गति दी जायेगी और प्रत्येक जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही सम्भावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गयी है । मेडिकल कालेज में मीडिया को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्ट कोविड मरीजों को ध्यान में रखते हुए हमारी सेवाएं चल रही है और प्रदेश में ऐसे लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है। तीसरी लहर की सम्भावनाओं को देखते हुए अभी से ही पेराडिक आईसीयू, एनआईसीयू के निर्माण की कार्रवाई प्रत्येक जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में शुरू कर दी गयी है। कोविड प्रबंधन और भविष्य के सम्भावित चुनौतियों का सामना करने के लिए आजमगढ़ मंडल की समीक्षा की है। आजमगढ़ मंडल में पाजिटिव रेट एक प्रतिशत से भी कम समीक्षा में आजमगढ़ मंडल के आजमगढ, मऊ, बलिया के प्रशासन, हेल्थ वर्कर, कोरोना वैरियर्स, जागरूक जनप्रतिनिधियों ने पूरी ताकत के साथ इस समस्या का समाधान किया है। यही कारण है कि मंडल में कोरोना पाजिटिव रेट जहां 14-15 पहुंच गया था, आज वह घटकर एक से भी नीचे आ गया है। रिकवरी रेट 94 प्रतिशत से भी अधिक है। प्रदेश में 377 आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य तेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमारे सामने आक्सीजन का संकट आया था। लेकिन आज प्रदेश के प्रत्येक जिलो को आक्सीजन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए आक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे है। प्रदेश के अंदर 377 से भी अधिक आक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे है। कहा कि आजमगढ़ मंडल में 15 आक्सीजन प्लांट प्रस्तावित है। जो मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और सीएचसी में स्थापित करने का काम तेज गति से चल रहा है। निगरानी समितियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका निगरानी समितियों ने दूसरी लहर को रोकने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। आज निगरानी समितियां गांव-गांव में स्क्रीनिंग, मेडिकल किट का वितरण कर रही है। यह हमारा सफलता पूर्वक चला अभियान कोरोना के पाजिटिव रेट को कम किया और पाजिटिव रेट को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमरा प्रयास है कि वैक्सीनेशन को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा सके। एक जून से प्रदेश के सभी जिलो में शुरू होगा वैक्सीनेशन केन्द्र सरकार 45 वर्ष से उपर के सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा रही है और राज्य सरकार 18 से 44 साल तक के लोगों को निःशुल्क वैक्सीन दे रही है। 45 वर्ष के उपर के लोगों के लिए प्रदेश के सभी जिलो में वैक्सीनेशन प्रक्रिया चल रही है। 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन 23 जिलो में चलाया जा रहा है। लेकिन एक जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि कि हर एक व्यक्ति को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करायी जा सके। इस अभ्यिान में हम खास तौर से 12 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के अभिभावको को वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे है। जिससे की वे अपने बच्चे को सुरक्षा कवच दे सके। इस दिशा में प्रयास को तेज कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहाकि एक जून से प्रत्येक जिले में न्यायिक अधिकारियों व मीडिया के लोगों व उनके परिवार के लिए अगल बूथ बनाकर वैक्सीनेशन कराया जायेगा। गांवों में सीएचसी पर ही पंजीकरण और वैक्सीन देने की प्रक्रिया मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, कि जांच करने व वैक्सीनेशन लेने से न भागे। बीमारी को छुपाने से नहीं बल्कि उसका मुकाबला करने से ही हम विजयी हो सकते है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव टीम जा रही है, लोग टीम का सहयोग करें। सबका मुफ्त इलाज किया जा रहा है और वैक्सीनेशन प्रक्रिया से लोग जुड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव गांव में जनसुनवाई केन्द्र (सीएससी) है। यहां पर निःशुल्क पंजीकरण हो रहा है। दो गुने टेस्ट लेकिन पाजिटिव केस कम योगी ने कहा कि कहा जा रहा था कि प्रदेश में 25 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच कोविड के एक लाख मरीज प्रतिदिन आयेगें, लेकिन प्रदेश ने इन आंशंकाओं को निर्मूल साबित किया। हमने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के इस मंत्र को स्वीकार करते हुए इसे प्रदेश में चलाया। इसका परिणाम रहा कि प्रदेश में 24 अप्रैल को 38 हजार 55 केस आये थे और आज प्रदेश में तीन हजार नौ सौ पाजिटिव केस आये हैं। 24 अप्रैल तक प्रदेश में दो से सवा दो लाख टेस्ट हो रहे थे और आज तीन लाख 26 हजार टेस्ट हुए है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोविड इंट्रिगेटेड कंट्रोल रूम, निगरानी समिति, जनप्रतिनिधियों से जहां मुलाकात की वही कंटेंटमेंट जोन बिजौरा का हाल जाना। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in